Mahindra Thar Car का 5 द्वार वाला वेरिएन्ट करेगा देरी | Mahindra Thar 5 Door variant has been delayed in Hindi

Mahidra Thar Car 5 Door variant Delayed in Hindi



खबर


फिलहाल भारत मे महिंद्रा थार फक्त 3 द्वार विकल्प मे उपलब्ध है 4WD और RWD ड्राइविंग विकल्प शामिल हैँ, दरअसल बात ये है के ये कुछ अरसे से सुनने को मिल रहा था के Mahindra Thar carका 5 द्वार वेरिएन्ट इस साल 2023 में लॉन्च होगा, मगर अब अब कंपनी ने साफ तौर पर कह दिया है के महिंद्रा थार का 5 द्वार वेरिएन्ट अगले साल यानी साल 2024 मे ही देखने को मिलेगा।


आखिर क्यूं महिंद्रा Thar Car का 5 द्वार वेरिएन्ट विलंबित किया गया?

देखिये बात ऐसी है के महिंद्रा थार की मांग भारतीय बाजार मे दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही है, अब क्या करें? महिंद्रा थार का भौकाल ही भारतियों के दिलों मे कुछ इस तरह से बैठ गया है के भारतियों से सब्र नहीं होता के उन्हें थार पाने मे वक्त लगे, और वैसे ही लोग कंपनी पर बोहत गुस्सा हैँ इस वजह से की कंपनी अपनी बुकिंग्स को पूरा नहीं कर पा रही है, एक रिपोर्ट के दौरान यह बात सामने आई के 1 मई तक में Mahindra SUVs के कुल 58,000 के आसपास बुकिंग की गई जो के अपने आप मे काफी बड़े आंकड़े हैँ।


जिस गति से Mahindra Thar का प्रोडक्शन हो रहा है उस हिसाब से कंपनी 8,000 यूनिट्स प्रति mahindra बना पा रही है, कंपनी ने वादा किया है के वे अपने प्रोडक्शन को बढ़ाएंगे और इस वे कोशिश कर रहे हैँ के अब वे 10,000 यूनिट्स प्रति महीना बना पाएँ, इसी दौरान उन्हें वक्त नहीं मिल पा रहा है और वक्त की कमी के कारण ही फिलहाल Thar car के 5 द्वार विकल्प पर काम नहीं कर पा रहे हैँ और अब उन्होंने 5 द्वार  thar car अपने ग्राहकों को उपलब्ध करने हेतु साल 2024 तक के समय की मांग की है।


फिलहाल Mahindra Thar car विभिन्न प्रकार के इंजन विकल्पों मे मिल रही है जिसमे 2.0 लीटर का एम स्टालियन टर्बो पेट्रोल इंजन, 1.5 लीटर का एम हॉक डीज़ल इंजन और 2.2 लीटर का एम हॉक डीज़ल इंजन शामिल हैँ, वहीँ तमाम इंजन विकल्पों में 6 स्पीड आटोमेटिक और 6 स्पीड मैन्युअल दोनों ही गियरबॉक्स ट्रांसमिशन विकल्प मिलते हैँ, इसके आलावा  Thar मे आपको 6 विभिन्न प्रकार के रंग विकल्प मिलते हैँ जिनमे एवेरेस्ट वाइट,एक्वा मरीन,ब्लैजिंग ब्रोज़, रेड रेज, नापोली ब्लैक और गैलेक्सी ग्रे रंग विकल्प शामिल हैँ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ