Tata मोटर्स कुछ समय से Tata Harrier के facelift यानी Tata Harrier 2023 Model के लॉन्च की तैयारियां कर रही थी, अब इसी से मिलती झूलती नई खबर सामने आई है, दरअसल CarWale और CarVersal ने कुछ तस्वीरें ज़ारी की हैँ जिससे ये साफ तौर पर पता चलता है की यह Tata Harrier 2023 model है जो कुछ समय से चर्चा में बनी हुई है।
अगर किये गए बदलावों की बात की जाए तो तस्वीरों में देखने पर यह पता चलता है की इस बार पीछे की ओर नई रैप-अराउंड स्टाइल वाली टेल लाइट मिलेगी, टेलगेट के ऊपर नया लाइट बार मिलेगा और नया बम्पर भी मिलेगा , जबकि आगे की ओर स्प्लिट हेडलैंप्स मिलेंगे और नया ग्रिल भी मिलने वाला है, इसके अलावा नये प्रकार के एलाय व्हील्स भी दिए जाने वाले हैँ।
अगर बात की जाए इंजन और क्षमता की तो ये उम्मीद की जा रही है की नये Harrier 2023 model में भी फिलहाल दिया जाने वाला 2.0 लीटर का क्रायोटेक डीज़ल इंजन मिलेगा ही जो पावर बनाता है 168 ब्रेक हॉर्स पावर का और 350 न्यूटन मीटर्स का टॉर्क़ बनाता है, वहीँ ये भी अंदाजा लगाया जा रहा है की इस बार दूसरे वेरिएन्ट्स में एक और इंजन भी दिया जायेगा जो होगा 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन जो की कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस किया था।
अगर इंटीरियर सुविधाओं की बात की जाये तो अनुमान लगाया जा रहा है की 2023 Tata Harrier में 10.25 इंच का टच स्क्रीन इनफोटेइनमेंट सिस्टम मिलेगा, पैनारोमिक सनरूफ मिलेगा आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल मिलेगा, दो स्पोक वाला स्टीयरिंग व्हील मिलेगा, नया गियर लिवर मिलेगा, नये रंग वाले इंटीरियर्स मिलेंगे, लेकिन यह इंटीरियर सुविधाएँ तो सिर्फ कल्पनाओं पर आधारित हैँ और इसकी पुष्टि तो सिर्फ ऑफिसियल लॉन्च होने के बाद ही हो पायेगी जब car अक्टूबर में लॉन्च होगी।
0 टिप्पणियाँ