TVS X Electric स्कूटर है देश का सबसे महंगा Electric Scooter | TVS X Electric Scooter launched Hindi

कुछ समय से TVS X Electric Scooter काफी चर्चा का विषय बना है, अब इसे ऑफिसियल तौर पर लॉन्च कर दिया है और यकीन मानिये ये Scooter भारतीय बाजार में क्रांति ला सकता है, आज हम इसके बारे में तफसील से बात करने वाले हैँ, इस लिए पुरे लेखन को पढ़ें।


TVS X Electric Scooter Design hindi,Scooter,HindiNews,

डिज़ाइन : TVS X Electric Scooter Design  hindi


अगर डिज़ाइन की बात की जाए तो ये TVS के "Creon" नामी कांसेप्ट scooter से काफी मिलता झूलता है जिसे TVS कंपनी ने साल 2018 के ऑटो एक्सपो में शोकेस किया था, ये हम इस लिए कह रहे हैँ क्यूंकि इसकी सीधे आक़ार में वाली 4 क्यूब वाली LED हेडलाइट्स, क्रमिक एलइडी टर्न इंडिकेटर्स और निचे की ओर दिए गए दो DRL लाइट्स Creon कॉन्सेप्ट से काफी मिलते झूलते दिखाई पड़ते हैँ।

 पीछे की ओर एक सुन्दर सी टेल लाइट डी गई है, यह Electric Scooter TVS X बहु सूर (Multi -Tone)रंग के साथ आती है जिसमें काले और भूरे रंग से पैनल्स को जोड़ा गया है और अप भाग और ब्रेक कैलीपर्स को नीले रंग से सजाया गया है। यह TVS X Electric Scooter TVS के अपने "बोर्न इलेक्ट्रिक" प्लेटफार्म पर बनाया गया है, इस scooter में एलाय एल्युमीनियम से बानी फ्रेम का उपयोग किया गया है जिस पर कंपनी का कहना है की यह एक काफी सख्त फ्रेम है।


TVS X Electric Scooter Motor, Power, Battery and range hindi,Scooter,HindiNews,

मोटर, पावर, बैटरी और रेंज : TVS X Electric Scooter Motor, Power, Battery and range hindi


इस TVS X इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4.4किलोवाट्ट की बैटरी मिलती है और कंपनी का दवा है की एक बार उसे फूल चार्ज करने पर इसे 140 किलोमीटर तक ले जाया जा सकता है, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 7 किलोवाट्ट यानी 9.38 बी एच पी का सामान्य पावर मिलता है और यह स्कूटर मैक्सिमम 11किलोवाट्ट यानी 14.75 बीएचपी का पावर तक पा लेती है, कंपनी ने इस बात की पुष्टि की है की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 105 किलोमीटर प्रतिघण्टा की टॉप स्पीड मिलती है, हम आपको याद दिलाना चाहते हैँ की बाजार मे मौजूद साधारण इलेक्ट्रिक स्कूटर में 95 किलोमीटर प्रतिघण्टा की टॉप स्पीड मिलती है।

 इसके इलावा इसमें आपको 40 न्यूटन मीटर का टॉर्क़ भी मिलता है जिसका फायदा हम आपको समझा देते हैँ, इलेक्ट्रिक वाहनों की खास बात ये है की इन वहांनों में पेट्रोल और डीज़ल इंजन की तुलना में टॉर्क़ काफी ज़्यादा मिलता है, जिसकी वजह से इलेक्ट्रिक वाहन अपनी शुरुआती गति के लिए जाने जाते हैँ, कुछ ऐसा ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ भी है जिसकी वजाहत हम आगे कर रहे हैँ ताकि आपको समझने में आसानी हो सके।

कंपनी ने ये दावा किया है की यह स्कूटर 0 किलोमीटर प्रतिघण्टा से 40 किलोमीटर प्रतिघण्टा की गति मात्र 2.6 लम्हों में प्राप्त कर लेगा जो की एक इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए बोहत आश्चर्यजनक बात है, कंपनी इस electric scooter के साथ 3 किलोवाट्ट का होम चार्जर दे रही है जिसकी मदद से इसकी बैटरी को मात्र एक घंटे में 50 प्रतिशत चार्ज कर सकते हैँ, जबकि इसके 950 वाट वाले चार्जर से इसकी बैटरी को मात्र 40 मिनिटस में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है, इस 950वाट वाले चार्जर की कीमत 16,275 भारतीय रूपये बताई जा रही है।



TVS X Electric scooter's Electronic features hindi,Scooter,HindiNews,

इलेक्ट्रॉनिक सुविधाएँ : TVS X Electric scooter's Electronic features hindi


यह TVS X एक 10.25 इंच के TFT स्मार्ट स्क्रीन पैनल के साथ आता है जो की कई काम करता है जैसे की आप इसमें लाइव वीडियो देख सकते हो, गेम्स का मज़ा ले सकते हो और इंटरनेट ब्राउजिंग कर सकते हो, इस डिस्प्ले में आपको "नेवप्रो" नामक नेवीगेशन सिस्टम दिया गया है जिससे ये लोकेशन्स ढूंढ कर रूटिंग के ज़रिये अपनी जगह पर पहुँचने में आपकी मदद कर सकता है, और इस स्मार्ट डिस्प्ले में इंस्ट्रूमेंट कोनसोल तो है ही। इस electric scooter में आपको "TVS Xheild" टेक्नोलॉजी मिलती है जिसकी मदद से scooter स्पीड को अपने हिसाब से नियंत्रित कर सकता है।

यह Electric scooter क्रूज कण्ट्रोल जैसे ज़बरदस्त फीचर्स से लैस है वहीँ इसमें आपको तीन राइड मॉडस दिए गए हैँ जो Xtealth, क्सट्राइड और Xsonic नाम से जाने जाते हैँ, इसके इलावा इसमें कई सुरक्षा सुविधाएँ भी दी गई हैँ जिनमें एंटी थेफ़्ट अलार्म, फॉल अलर्ट, जियो फेंसिंग, ऑटो लोकिंग आदि फीचर्स मिलते हैँ साथ ही अगर कोई घसीटते हुए आपके scooter को ले जाता है या चोरी होता है तो इस scooter की लव लोकेशन ट्रैक की जा सकती है जिससे आपका scooter चोरों से मेहफूज़ रहेगा, अगर आपका scooter लॉक हो जाता है तो आप पिन लगा कर भी scooter को अनलॉक मर सकते हैँ जो भी एक सुरक्षा उपकरण ही गिना जायेगा।


TVS X Electric Scooter Hardware & Dimensions Hindi,Scooter,HindiNews,

हार्डवेयर और डायमेंशन्स : TVS X Electric Scooter Hardware & Dimensions Hindi



पहिये और टायर : TVS X Wheels & टायर्स 


इस electric scooter में 12 इंच के एलाय व्हील्स दिए गए हैँ, इस scooter के अगले पहिये में 100/80 सेक्शन का टायर और पिछले पहिये में 110/80 सेक्शन का टायर दिया हुआ है।


ब्रैकिंग और ससपेंशयंस : TVS X Braking & suspensions

इस electric scooter के अगले पहिये में 220mm 
का डिस्क ब्रेक मिलता है और पिछले पहिये में 195mm का डिस्क ब्रेक मिलता है। अगले पहिये में टेलीस्कॉपिक फोर्क ससपेंशन मौजूद है जबकि पिछले पहिये में मोनोशॉक ससपेंशन्स दिए गए हैँ, इसमें सिंगल चैनल ABS यानी यानी एंटी लॉक ब्रैकिंग सिस्टम भी दिया गया है।


डायमेंशन्स : TVS X Dimensions

इस TVS X सीट के निचे 19 लीटर की स्टोरेज कैपेसिटी यानी डिग्गी दी गई है, इसकी सीट की ऊंचाई 770mm है, इसका व्हीलबेज़ 1,285mm (दो पाहियों के बिच का अंतर) है जो और इसका ग्राउंड क्लियरन्स 175mm है जो की एक दोपहिया वाहन मे हसाब से लाजवाब है।



TVS X Electric Scooter launch date & Price Details Hindi,Scooter,HindiNews,

कीमत और लॉन्च की तारीख : TVS X Electric Scooter launch date & Price Details Hindi


कंपनी ने दुबई में हो रही इवेंट में बताया है की TVS X electric scooter को एक्स शोरूम नई दिल्ली के हिसाब से  2.50 लाख रूपये की कीमत पर बेचा जायेगा, फिलहाल यह scooter भारत का सबसे महंगा इलेक्ट्रिक scooter बन चूका है, इस electric scooter पर केंद्रीय सरकार की "आई फेम टू" सब्सिडी लागू नहीं होंगी जिसकी वजह से ख़रीदारों को इसकी पूरी कीमत चुकानी होंगी, सबसे पहले भारतके 15 शहरों में इस TVS X Scooter की बुकिंग्स को इस साल के दिसंबर महीने में ओपन किया जायेगा, साथ ही यह भी बताया जा रहा है की इस TVS X के पहले 2,000 ग्राहकों को फर्स्ट एडिशन मॉडल मिलेगा और साथ ही "TVS X Club Concierge service" नामी कैंपेन के भी हक़दार होंगे जिसके तहत ग्राहकों को इनकी कई तरह की सेवाओं की प्राप्ति होंगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ