Maruti Suzuki EVx नामी इलेक्ट्रिक car की सारी जानकारी हिंदी में | New Maruti Suzuki EVx details in hindi

New Maruti Suzuki EVx details in hindi

पिछले साल Maruti Suzuki ने भारत में अपनी EVx नामक Electric SUV car को शोकेस किया था और इस बार फिर से जापान में शोकेस किया है लेकिन कुछ बदलावों के साथ, ज़्यादा जानने के लिए पूरी खबर पढ़ें।

काफी दिनों की छयट्टी लेने के बाद आज हम फिर हाजिर हैँ एक नई खबर के साथ, सबसे पहले हम उन तब्दीलियों की बात कर लेते हैँ जो भारत में शोकेस की जाने वाली Maruti Suzuki EVx से जापान में शोकेस की जाने वाली Electric SUV car से अलग बनाते हैँ, इस नई Maruti Suzuki EVx में किये जाने वाले बदलावों में इसकी तीन टुकड़ों में आने वाली पतली सी एलइडी डीआरएल लाइट्स, नई एलइडी टेल लाइट्स, बदलाव किया हुआ बम्बर वगैरह बदलाव शामिल हैँ।


New Maruti Suzuki EVx details in hindi

अब इसके इंटीरियर्स के बारे में भी खबर उड़ती हुई हम तक पोहची है, इस नई Maruti Suzuki EVx में आपको रोटरी गियर सेलेक्टर डायल, विमान के हैंडल जैसा दिखने वाला दो स्पोक वाला स्टीयरिंग व्हील, फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कोनसोल, डैशबोर्ड पर बड़ी स्मार्ट इन्फॉटेनमेंट वाली डिस्प्ले और पिछले रोव के तीनों पैसेंजर्स के लिए हेडरेस्ट आदि सुविधाएँ मौजूद हैँ, इसके अलावा तमाम AC वेंट्स के कण्ट्रोलस टच सिस्टम में दिए गए हैँ और सबसे ज़रूरी बात ये है की इसमें पैनारोमिक सनरूफ भी दिया गया है जो की काफी लोगों की पहलु पसंद होता है।

डायमेंशन्स के बारे में हमें पता चला है, इस car की ऊंचाई 1,600 एमएम, चौडाई 1,800एमएम और लम्बाई 4,300 एमएम होने वाली है, अगर टेक्निकल फीचर्स, परफॉमरमेंस और ड्राइव रेंज की बात की जाए तो इसमें आपको 60वाट की बैटरी मिलने वाली है जो electric मोटर से से जोड़ी जाएगी, इस मेल के तहत  बैटरी को फुल चार्ज करने पर 500 किलोमीटर तक का सफर तय करवाएगी और यह बातें हमें भरोसेमंड सूत्रों से पता चली हैँ, हालांकि इसके लॉन्च की सही तारीख पता नहीं चल पाई है लेकिन ये बताया जा रहा है की इसी साल 2024 में इस Electric SUV car को लॉन्च किया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ